वैसे तो मैंने इस चिठ्ठे की शुरुआत अप्रैल २००९ में की थी किन्तु जब आज हिंदी चिठ्ठाकारिता में मैं एक वर्ष पूर्ण कर रहा हूँ तो सोचा कि यहाँ भी बीते एक वर्ष पर नज़र डाली जाए और उन सभी गुणी जनों का आभार व्यक्त किया जाएँ जिन्होंने मेरे इस शोध-अन्वेषण और खोज के पुनीत कार्य में प्रोत्साहन दिया, उन समीक्षकों का अभिनन्दन किया जाए जिन्होंने इस कार्य को पथ-भ्रष्ट होने से बचाए रखा. उन सहयोगियों का सम्मान किया जाए जिन्होंने समय-समय पर जानकारी के नए स्रोतों का ज्ञान दिया. जैसा कि तुलसीदास जी ने कहा कि चन्द्र पर मोहित होकर खुशियों से बढ़ने वाले सागर विरले हो होते हैं किन्तु यहाँ आप सभी ने मुझे अपने स्नेह-वृष्टि से सदैव ही प्रेरित रखा.
अपने पिताजी से मिले पत्रों के खजाने, कुछ अपने शास्त्रों के कच्चे पक्के अध्ययन और चंद वंशावलियों को लेकर मैंने सोचा था जो भी हैं उसे लिखकर सबसे सार्वजानिक कर दूं और फिर प्रबुद्ध पाठक-गण मेरी त्रुटियों को सुधरेंगे और सार्वजनिक ज्ञान से एक विस्तृत ज्ञान कोष निर्मित होगा. किन्तु मेरी हालात मेरी समझ के बढ़ने के साथ-साथ ऐसी होती आगयी की मानो एक दीप जला कर सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड देखने की कामना कर डाली हो...वो कहते हैं न कि "The more I know, the more I know I don't know " वाली स्थिति मेरी हो गई. गत आगस्त में "इतिहास की दृष्टि से वर्ण व्यवस्था -भाग ३ (अन्तिम भाग)" का लेख लिखने के बाद ब्राहमणों के विकास क्रम पर लिखने की योजना थी किन्तु उस लेख के लिए जो शोध चल रहा था उससे कई और पुस्तकों का आधार मिला उन पुस्तकों से अन्य पुस्तकों का... जिज्ञासु मन वर्ण व्यवस्था को इतिहास की दृष्टि से देखना भूला ही नहीं पाया....ऐसा नहीं था कि मैं आगे नहीं लिख सकता था किन्तु ज्ञान का ऐसा खजाना हाथ लगा था कि उचित लगा कि कुछ दिन रुक कर अपनी नहीं दुनिया की भी द्रष्टि समझी जाए. आखिर सामूहिक ज्ञान का कोश बनाना ही तो हमारा ध्येय था और उसके के लिए अत्यंत आवश्यक था कि सभी का पक्षों का निष्पक्ष रूप से समावेश हो...आजकल जिन पुस्तकों में डूबा हुआ हूँ वो निम्न हैं...
- Caste, Occupation And Politics On The Ganges: Passages Of Resistance ( Series - Anthropology And Cultural History In Asia And The Indo-pacific )
- From Vedic Altar to Village Shrine: Towards an Interface between Indology and. Anthropology. Edited by Yasuhiko Nagano and Yasuke Ikari
- Caste, Culture And Hegemony: Social Dominance In Colonial Bengal by Sekhar Bandyopadhyay
मेरे वर्तमान शोध अभी उदगम से निकाली हुई उस पहाड़ी नदी की तरह है जिसे अपनी उर्जा और शक्ति पर आस्था हैं किन्तु सागर रुपी लक्ष्य को पाने के लिए कितनी दूरी तय करनी हैं पता नहीं...मुझे यह भी नहीं मालुम कि मेरे इस कार्य को कई बुद्धिजीवी कैसे देखेंगे (कई ईमेल और लेख तो मुझे यदा कदा मिलते ही रहते हैं) मैं उन सभी आलोचकों को यह विश्वास दिलाना चाहूँगा कि यह एक "खोज" हैं अपनी जड़ों को समझने की..एक प्यास हैं उस व्यवस्था के अध्ययन की जिसने युगों युगांतर तक एक संस्कृति को जीवित रखा...आप सभी आलोचकों से मैं तुलसी के ही शब्दों में कहूँगा -